गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर अभिज्ञा हार्ट केयर एण्ड सुपर स्पेशलिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा तैयार किये गये हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस दौरान माननी
य मुख्यमंत्री जी ने हॉस्पिटल में लगे विभिन्न मशीनों का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मे हॉस्पिटल एवं मेडिकल के क्षेत्र में हब बनता जा रहा है । हमारे संवाददाता से बात करते हुए डॉ0 अखिलेश कुमार पटेल ने बताया कि यहां पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होती जा रही हैं और डॉक्टर नवनीता पटेल ने बताया कि इस हॉस्पिटल में आईसीयू, एनआईसीयू, वेंटीलेटर, एडवांस कैथ लैब की सुविधा उपलब्ध है । इसके अलावा न्यूरो विभाग, नेफ्रालाजी विभाग, आर्थो विभाग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी,यूरोलॉजी , पीडियाट्रिक्स, हृदय रोग विभाग, जनरल सर्जरी, मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा इस हॉस्पिटल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी ।इसके अलावा हमारे हॉस्पिटल पर एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध है । पैथोलॉजी जांच के लिए किसी भी मरीज को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है, हमारे हॉस्पिटल के अंदर ही सारी जांचे उपलब्ध हैं।