राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने महिला शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने वालों की गिरफ्तारी की मांग

 


 गोरखपुर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद गोरखपुर के प्राथमिक संवर्ग के जिला संयोजक भारतेंदु यादव व जिला सह संयोजक नीरज शाही एवं शिरोमणी सिंह के नेतृत्व में सीतापुर के विकासखंड गोंदलामऊ की महिला शिक्षक छाया सिंह के साथ लूट - पाट और दुर्व्यहार करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी और महिला शिक्षको को सुरक्षा देने के संदर्श में जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन/मांगपत्र सौंपा गया।

    ज्ञापन कार्यक्रम के माध्यम से महासंघ ने जनपद सीतापुर के गोदलामऊ क्षेत्र की महिला शिक्षक के साथ मारपीट ,लूट पाट और दुर्व्यवहार की घटना करने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी कर गंभीर धाराओं में जेल भेजा जाए साथ ही महासंघ ने उत्तर प्रदेश शासन के माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध पूर्वक  मांग किया गया कि

ठंड को देखते हुए प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के समय में परिवर्तन करते हुए विद्यालयों का संचालन सुबह 10:00 बजे से सायं 2:00 बजे तक किया जाए ,  प्रदेश के जीन विद्यालयों में बाउंड्री वाल नहीं है वहां पर विधानसभा चुनाव के पहले बजट देकर बाउंड्री वाल का निर्माण करवाया जाए , देश के सभी जनपद और ब्लॉक पर महिला शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट जैसी आत्मरक्षा कलाओं की ट्रेनिंग कराई जाए , महिला शिक्षकों के साथ अभद्रता करने वालों को सबक सिखाने के लिए कठोर नियम और सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं , सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला शिक्षकों को मुहल्ला क्लास के नाम पर विद्यालय परिसर से बाहर ना भेजा जाए क्योंकि यह कार्य किसी भी और संभावित घटना को न्योता देने में सक्षम है व उत्तर प्रदेश शासन ग्रामीण स्तर पर गाड़ियां चलवाने का भी कार्य करें क्योंकि अभी भी बहुत से ग्रामीण स्तर पर उचित यातायात हेतु गाड़ियां उपलब्ध नहीं है जिससे शिक्षकों को विद्यालय आने जाने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

     ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश मणि त्रिपाठी, शिरोमणी सिंह,चंद्रभान प्रसाद, अरविंद यादव, नीरज शाही,भारतेंदु यादव, मनीष कुमार  सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।