क्रिस्चियन वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया महात्मा गांधी की पुण्यतिथि



गोरखपुर । स्वतंत्रता संग्राम के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के पुण्यतिथि के अवसर पर क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारीगण द्वारा पुष्प अर्पित करके नमन किया।पूर्व प्रधान और क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष  अमित राबर्ट ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने देश ही नही पूरे विश्व को मानवता,शांति और अहिंसा पर चलने का मार्ग बताया।हमसबको उनके बताए रास्ते का अनुसरण करने का पूरा प्रयास करना चाहिए।

इस मौके पर रवि एडवर्ड, राकेश प्रकाश,सोनी राना, आकाश हिज़केल, अंकित जॉन,संजीत पॉल आदि लोग उपस्थित रहे।