गोरखपुर। किसान इंटरमीडिएट कॉलेज आभू राम तुर्कवालिया गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विशेष शिविर के 6वें दिन विभिन्न बौद्धिक, सांस्कृतिक व सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कोविड 19 नियमो के अनुपालन में सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम संचालित हुए। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक व पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एन यादव ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्म निर्भर भारत का सपना तभी पूरा हो पाएगा जब हम स्वदेशी को बढ़ावा देंगे। आज जरूरत है कि शिक्षा में उधमिता को बढ़ावा दिया जाए क्योंकि युवाओं के दम पर ही आत्म निर्भर भारत का सपना पूरा हो सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक
श्री ए.पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयं सेवक/सेविकाओं के चरित्र व व्यक्तित्व का निर्माण होता हैं । ऐसे कार्यक्रम आत्म निर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डी एन त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शित करते हुए अतिथियों का स्वागत , वंदन व अभिनन्दन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में सबका योगदान आवश्यक है। हम सबको समर्पित होकर राष्ट्र की सेवा करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 शोभित श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते कहा कि हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ लेकर युवा आत्म निर्भर बन रहें है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भी प्रशंसा की।इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण , पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ। इस अवसर पर स्वयं सेवकों व सेविकाओं ने मां सरस्वती वंदना व देश गीत प्रस्तुत किया। स्वयं सेवकों व सेविकाओं ने लक्ष्य गीत व सेवा गीत प्रस्तुत किया। आज कार्य परियोजना के तहत स्वयं सेवक सेविकाओं ने रैली निकाल कर आभूराम की स्थानीय जनता को स्वदेशी अपनाने के लिए जागरूक किया। तथा विद्यार्थियों ने अपने हाथ से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाकर उनका स्टाल लगाया जिसकी खूब सराहना हुई।कार्यक्रम का सफल संचालन सह कार्यक्रम अधिकारी श्री पन्नेलाल गुप्ता ने किया और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सब अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाएं और पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण न करें।
इस अवसर विद्यालय के डायरेक्टर प्रशांत द्विवेदी सहित विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र यादव , संजय पांडेय, विकाश चन्द्र दीक्षित, विकास पांडेय,झकरी प्रसाद, दुर्गेश गुप्ता, कंचन गुप्ता, अमरनाथ त्रिपाठी, अमरनाथ गौड़, गंगा प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।